Saturday, April 20, 2024

“सिर्फ़ कहते नहीं, करते हैं” , दिल्ली के बाद अब पंजाब में जनकार्य कर दिखाने प्रतिबद्ध आप सरकार

पंजाब के बाद अब बदलाव की छत्तीसगढ़ की बारी

“सिर्फ़ कहते नहीं, करते हैं ” , दिल्ली के बाद अब आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब में जनकार्य कर दिखाने प्रतिबद्ध

कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप।

रायपुर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने व्यक्तत्व जारी कर बताया कि भगवंत मान सरकार द्वारा 2022-23 के अपने पहले बजट में ही नवीन पहल करते हुए पंजाब के लोगों के सुझावों पर आधारित ‘जनता बजट’ पेश कर दिखाया है जो पूर्ण रूप से जनता को फायदा पहुंचाएगा। आज छत्तीसगढ़ वासी भी यही चाहते है लेकिन असहाय है सिर्फ वादा खिलाफी और परेशानियों के अलावा कुछ भी नही दे पाई है कांग्रेस की भूपेश सरकार।

पंजाब सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है और अपना पहला बजट इस प्रकार बनाया है :-

■ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए बजट में 24% की वृद्धि

■ तकनीकी शिक्षा में 48% और मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान में 57% की वृद्धि

■ शिक्षा क्षेत्र के बजट में 16.27% की वृद्धि

■ खेल और युवक सेवाओं का बजट 52% बढ़ाया

• 100 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करके “स्कूल ऑफ एमिनेंस” बनाया जायेगा

• अगले पांच वर्षों में 16 नये मेडिकल कॉलेज

• “फ़रिश्ते ” स्कीम: सड़क हादसों के पीड़ितों का होगा मुफ़्त इलाज

• 117 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किये जाएंगे

• किसानों के कल्याण के लिए 11,560 करोड़ रुपये

• 1 जुलाई, 2022 से पंजाब के सभी नागरिकों को प्रति महीना 300 यूनिट मुफ़्त घरेलू बिजली सप्लाई

• “शहीद भगत सिंह हरियावल लहर” के अधीन 60 लाख पौधे लगाये जाएंगे

• रक्षा और पुलिस कर्मचारियों के लिए एक्स-ग्रेशिया सहायता 50 लाख रुपये से दोगुनी करके 1 करोड़ रुपये

• उद्योग और व्यापार के लिए बजट 48% बढ़ाया

• 26,454 कर्मचारियों की नयी भर्ती के लिए 714 करोड़ रुपये और ठेका-आधारित

  • 36,000 कर्मचारियों को रेगुलर करने के लिए 540 करोड़ रुपये

• 45 नये आधुनिक बस स्टैंड

• 19.53 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत करते हुये “एक विधायक-एक पैंशन” लागू

• कानून और व्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए 9449 करोड़ रुपये

“एंटी करप्पशन एक्शन लाइन” की शुरुआत कर दी है जो सीधे मुख्यमंत्री की देखरेख में है और इसपर कैबिनेट मंत्री से ले कर नीचे तक कही भी कोई रिश्वत मांगता है तो रिकॉर्ड कर इस लाइन पर भेजिए।

कोमल हुपेंडी ने अंत में कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश बनने के बाद से 21 वर्षो में सिर्फ झूठे वादे, खाना पूर्ति और भ्रष्टाचार लिप्त स्कीम लाने का ही कार्य किया है । हम मान जी की आप पंजाब सरकार के मुख्य बिंदु देखे तो साफ दिख रहा है कि जनता की जरूरत के हिसाब से बनाया गया बजट है।

चुनाव से पहले किये गये वादे के अनुसार जो कहते है वो करते है सिद्धांत पर जन कार्यों को प्रमुखता दी गई है। इस तरह की पहल यदि छत्तीसगढ़ में हुई होती तो प्रदेश देश में एक मॉडल विकसित प्रदेश बन गया होता। आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है अब जनता के विश्वास और सहयोग से 2023 विधान सभा चुनाव में यह बदलाव छत्तीसगढ़ में भी हम ला कर रहेंगे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles