अम्बिकापुर : शिक्षक भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन स्थगित

अम्बिकापुर :लोक शिक्षण के संयुक्त संचालक ने बताया है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरगुजा संभाग से शिक्षक सीधी भर्ती हेतु प्रावधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित कर दिया गया है।

नवीन तिथि एवं प्रक्रिया के संबंध में पृथक से सूचना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरगुजा संभाग से शिक्षक सीधी भर्ती हेतु प्रावधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन हेतु 28 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक तिथि निर्धारित किया गया था।