Thursday, September 19, 2024

ED ने किया सोना-चांदी तस्करी का बड़ा खुलासा,छत्तीसगढ़ और झारखंड तक कनेक्शन जुड़े होंने की आशंका हो सकती है जल्द गिरफ्तारी

प्रवर्तन निदेशालय-ED ने म्यांमार से बांग्लादेश-कोलकाता होते हुए छत्तीसगढ़ के सराफा कारोबार में सोना-चांदी की तस्करी का बड़ा खेल पकड़ा है। एजेंसी ने एक अभियान के तहत तलाशी के बाद छत्तीसगढ़ और झारखंड के कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के पास से 16 किलो 655.63 ग्राम सोना। 671.77 किलोग्राम चांदी और एक करोड़ 41 लाख रुपए नगदी जब्त किया है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग कानून के तहत हुई है। मामले की जांच अब भी जारी है।प्रवर्तन निदेशालय-ED की टीम ने पिछले सप्ताह 5, 6 और 7 अगस्त को छत्तीसगढ़ और झारखंड के 22 ठिकानों पर एक साथ छापा डाला था। यह तलाशी अभियान तस्करी के एक रूट का पीछा करते हुए चला था। ED ने बुधवार देर शाम कार्रवाई का छोटा सा विवरण जारी किया। उसने तलाशी अभियान के दौरान हुई कुल जब्ती की जानकारी दी। यह भी बताया कि यह गहने और रकम बांग्लादेश से कोलकाता होते हुए रायपुर के फैले अवैध चैनलों से जब्त किए गए हैं। पिछले सप्ताह ED ने तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई शहरों में अभियान चलाया था। रायपुर के पंडरी, सराफा बाजार, हलवाई लाइन, सिविल लाइंस स्थित कई समूहों से जुड़े घरों-प्रतिष्ठानों में तलाशी ली गई थी। दुर्ग में भी टीम पहुंची थी।

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय को पिछले छापों के बाद इनपुट मिला था कि सराफा कारोबारी म्यांमार से सोना-चांदी की तस्करी कर रहे हैं। इसके लिए हवाला का एक पूरा नेटवर्क बना हुआ है। ED ने बांग्लादेश से रायपुर तक का पूरा कनेक्शन जोड़ा। उसके बाद इस चैनल से जुड़े कारोबारियों के यहां एक साथ दबिश दी। संभावना है कि इस मामले में एजेंसी जल्दी ही गिरफ्तारी भी करेगी।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles