Saturday, April 20, 2024

शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं के साथ-साथ 9वीं और 11वीं की परीक्षा में जनरल प्रमोशन देने का दिया आदेश

रायपुर।कोरोना के चलते इस साल 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को छोड़कर अन्य कोई परीक्षा नहीं होगी।बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं के साथ-साथ 9वीं और 11वीं की परीक्षा में जनरल प्रमोशन देने का आदेश दिया है।मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद अब जिलों से DEO ने आदेश जारी करना प्रारम्भ कर दिया है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कबीरधाम, रायगढ़ सहित कई जिलों में सभी BEO और प्राचार्यों को इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश में उल्लेख कि कोरोना के चलते पहली से आठवीं तक की परीक्षा नहीं होगी, वहीं 9वीं और 11वीं की परीक्षा भी नहीं लेने का निर्णय लिया गया है। लिहाजा आदेश के अंतर्गत पहली से आठवीं तक एवं कक्षा 9वीं से 11वीं तक के समस्त बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया है, निर्धारित प्रारूप में सील लगाकर सभी विधार्थियों की अंकसूची जारी किया जाना चाहिये, ताकि आगामी कक्षा में प्रवेश कर सकें।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles