
नई दिल्ली
रणबीर सिंह द्वारा प्रधानमंत्री जी को लिखी चिट्ठी का असर। अब सीआइएसएफ सेवानिवृत्त सैनिको को मरणोपरांत मिलेगा आखिरी सलामी सम्मान
रिटायर्ड अर्द्धसैनिको के लिए मरणोपरांत सलामी सम्मान के प्रावधान वास्ते कॉनफैडरेसन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा 4 अप्रैल 2021 को लिखी गई चिट्ठी का यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा वेलफेयर एंड रिहिबिलेटसन बोर्ड (वार्ब) गृह मंत्रालय को तुरंत संज्ञान लेने व आवश्यक आदेश जारी करने हेतु कहा गया जिसके एवज में माननीय वार्ब चेयरमैन द्वारा सभी फोर्सेस डायरेक्टर जनरल को आखिरी सलामी सम्मान निर्देश जारी किए जाने हेतु कहा गया। इससे पहले आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी द्वारा इस संबंध में एसओपी जारी कर दी गई। गौरतलब है कि शुरुआती तौर पर सबसे पहले बीएसएफ के निवर्तमान डीजी श्री राकेश अस्थाना द्वारा 15 मार्च 2021 को अपने रिटायर्ड सैनिकों को मरणोपरांत आखिरी सलामी सम्मान देने हेतु एसओपी जारी की गई तदोपरान्त 2 नवंबर 2021 को डीजी सीआरपीएफ और अब 4 अक्टूबर 2022 को डीजी सीआईएसएफ द्वारा अपने रिटायर्ड कर्मियों के लिए आखिरी सलामी गार्ड देने हेतु आर्डर जारी कर दिए गए।
जयेंद्र सिंह राणा अध्यक्ष के हवाले से बताया गया कि उपर वाला ना करे कि किसी रिटायर्ड सुरक्षा कर्मी का यमराज द्वारा बुलावा आए लेकिन मेरे यार का जनाजा शान से निकले जिसने ताउम्र देश सुरक्षा में बिता दिए। यह हमारे परिवार के सदस्यों, बेटे बेटियों, रिस्तेदारो व वेलफेयर एसोसिएशन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि किसी भी पुर्व अर्धसैनिक की मृत्यू होने पर अपने विभाग की नजदीकी युनिट्स/ बटालियन हैडक्वार्टर के कंट्रोल रूम या कमांडेंट को समय रहते सुचित किया जाए ताकि सलामी गार्ड समय पर पहुंच कर अपने जांबाज को आखिरी गार्द सम्मान दें सके।
