बिजली विभाग ने जारी की एडवाइजरी,साइबर ठग बना रहे झूठे कनेक्शन काटे जाने का मैसेज

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने उपभोक्ताओं को जारी की एडवाइजरी

बिजली कंपनी ने जारी की एडवाइजरी
बिजली कंपनी के नाम पर जारी इस तरह के फेक मैसेज को लेकर बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि बिजली बिल भुगतान न होने पर कनेक्शन काटे जाने संबंधी सूचना मोबाइल पर एसएमएस भेजकर साइबर ठग उपभोक्ताओं को भ्रमित कर अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने कहा कि ऐसे अनाधिकृत एसएमएस की पहचान कर सतर्क रहें। इनके लिंक पर क्लिक न करें।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को साइबर ठगों से बचने और सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है। साइबर ठग बिजली कंपनी के नाम से उपभोक्ताओं को अपना निशाना बना रहे हैं। कभी बिजली कनेक्शन काटने तो कभी बिजली बिल भुगतान में सुधार के नाम पर मैसेज भेजकर और कॉल कर उपभोक्ताओं को ऐप डाउनलोड कराकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं। यही वजह है कि बिजली कंपनी ने ऐसे मैसेज और कॉल से बचने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 में संपर्क करने की सलाह दी है।साइबर ठग ऑनलाइन ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहे हैं। कभी ऑनलाइन शॉपिंग तो कभी लॉटरी लगने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। अब साइबर ठगों ने उनकी जरूरत की चीजें बिजली बिल भुगतान और कनेक्शन काटे जाने संबंधी मैसेज भेजकर बिजली कंपनी के नाम पर ठगी कर रहे हैं। साइबर ठग बिजली उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर मैसेज भेजकर बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में न चाहते हुए भी उपभोक्ताओं को इस तरह के मैसेज को देखकर संपर्क करना पड़ रहा है। संपर्क करने पर उन्हें एक ऐप डाउनलोड कराया जाता है। फिर ऐप डाउनलोड करते ही उनके खाते से ऑनलाइन रुपए पार कर दिया जाता है।