Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
बीजेपी नेता के घर मे घुस कर पूर्व गृहमंत्री के बेटे ने की पिटाई,FIR दर्ज
कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर के बेटे संदीप कंवर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी संदीप कंवर शराब के नशे में घुत होकर घर में घुसकर बीेजेपी नेता देवेंद्र पांडेय की पिटाई कर दी।
इस मामले में देवेंद्र पांडेय के बेटे शिवम पांडेय ने रामपुर पुलिस थाना में संदीप कंवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप कंवर ने बीजेपी नेता देवेंद्र पांडेय को फोन कर उससे गाली गलौज किया।

इसके बाद शराब के नशे में घर में घुसकर मारपीट कर घटना को अंजाम दिया। कोरबा जिले के रामपुर पुलिस देवेंद्र पांडेय के बेटे शिवम पांडेय की शिकायत पर संदीप कंवर के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। संदीप कंवर की बदसलूकी की वॉइस रिकॉर्डिंग भी शिवम ने पुलिस को सौंपी है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
xv626e
pv7ih4
lc3rrz