Monday, June 5, 2023

नर्सिंग पंजीकृत आवेदन के चार पाँच माँह बीत जाने पर भी नही मिला पंजियन पत्र एवं पंजियन क्रमांक नंबर- जिसमें नर्सिंग यूनियन ने आज आज़ सौपा ज्ञापन

बेरोज़गार नर्सिंग अभ्यार्थियों के हित में छःग़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्त्रिपाठी ने बताया की नर्सिंग काउन्सिल में नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा नर्सिंग पंजीकृत आवेदन के चार पाँच माँह बीत जाने पर भी नही मिला पंजियन पत्र एवं पंजियन क्रमांक नंबर- जिसमें नर्सिंग यूनियन ने आज अंबिकापुर , सूरजपुर,धमतरी एवं अन्य जिलों से आएँ अभ्यार्थियों की उपस्थिति में तत्काल पंजियन समस्याओं के समाधान करने नर्सिंग रजिस्टार दुर्गावती कुंजाम को ज्ञापन दिया! एवं स्वास्थ्य मंत्री जी, संचनालय चिकित्सा शिक्षा अधिकारी दत्त जी को प्रतिलिपि सुचित किया! लापरवाही पर जाँच करने की माँग की जिससे छःग़ शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली जा रही भर्ती में आवेदन कर पात्र सूची में शामिल हो सके बेरोज़गार अभ्यार्थी!

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,800FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles