FabiFlu नाम से बनी CORONA (कोरोना) की दवा, 34 टैबलेट वाले 1 स्ट्रिप की कीमत लगभग 3,500 रुपये.

नई दिल्ली.  GLENMARK PHARMACEUTICALS ने शनिवार को बताया कि उसने एंटीवायरल ड्रग FAVIPIRAVIR  लॉन्च कर दिया है. COMPANY ने इस दवा का नाम FabiFlu रखा है, जिसका इस्तेमाल कोविड-19 से मामूली संक्रमण वाले लोगों के लिए किया जा सकता है. कंपनी ने इस दवा की कीमत 103 रुपये प्रति टैबलेट रखी है. ग्लेनमार्क ने बताया कि 200 mg के 34 टैबलेट वाले एक स्ट्रिप की कीमत 3,500 रुपये होगी.

FabiFlu tablet नाम की इस दवा को कोविड-19 से मामूली संक्रमण के लिए किया जा सकता है.

FabiFlu कोविड-19 की इलाज के लिए मंजूरी प्राप्त करने वाली पहली Favipiravir दवा है. इस दवा का इस्तेमाल पहले दिन डॉक्टर्स की सलाह पर 1,800 mg दो बार किया जा सकता है. इसके बाद अगले 14 दिन तक 800 mg का DOSE दिन में दो बार दिया जाएगा.

शुक्रवार को मिली थी मंजूरी :
ग्लेनमार्क इस दवा को हिमाचल प्रदेश के बड़ी फैक्ट्री में बना रही है. कंपनी ने बताया कि इस दवा को हॉस्पिटल्स और रिटेल चैनल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. मुंबई की इस दवा COMPANY ने शुक्रवार को कहा था कि उसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मैन्युफैक्चरिंग और उत्पादन की मंजूरी मिल गई है.

Leave a Comment