शंकराचार्य यूनिवर्सिटी में हुआ विदाई एवं आगमन समारोह का आयोजन


भिलाई- (14 दिसंबर 2022) श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. एल. एस. निगम को विदाई देने के साथ साथ नवनियुक्त कुलपति प्रो. सदानंद शाही का स्वागत समारोह विश्वविद्यालय परिवार ने मिलकर किया। प्रो. (डॉ.) सदानंद शाही ने पूर्व कुलपति प्रो. एल.एस. निगम को विदाई देते हुए कहा जब भी कोई किसी संस्था या परिवार से दूर जाता है, तो वह पूरी तरह से कभी भी नहीं जाता बल्कि वह कुछ न कुछ छोड़कर जाता है। इसलिए प्रो. निगम का समय-समय पर विश्वविद्यालय से संवाद बने रहेंगे, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है। प्रो. शाही ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 22 वर्ष अध्यापन के बाद जब वें छत्तीसगढ़ के लिए निकले तो वहां के कुलपति ने कहा कि तुम महामना मदनमोहन मालवीय की धरती को छोड़कर जा रहे हो, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि “मैं मदनमोहन मालवीय जी की धरती छोड़कर नहीं जा रहा बल्कि मैं छत्तीसगढ़ के मदनमोहन मालवीय जी के सानिध्य में वहां से कुछ न कुछ सीखने जा रहा हूं“।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री आई. पी. मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रथमकुलपति, वर्तमान कुलपति, कुलसचिव व सभी अतिथिगणों, संकायाध्यक्षों, वरिष्ठ प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, शोधार्थियों व विद्यार्थियों का स्वागत एवं बधाई देते हुए कहा कि अगर प्रोफेसर निगम को इस विश्वविद्यालय का जनक कहा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी, उन्होंने काशी की धरती से आएं प्रो.सदानंद शाही का सहृदय से स्वागत करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय को दिन प्रतिदिन एक नए पायदान पर ले जाना है, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है और प्रो. शाही अपनी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। विदाई समारोह पर प्रो. निगम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का विकास आप सभी के सहयोग और योगदान से ही यह संभव हो पाया है। मै उम्मीद करता हूँ प्रो. शाही इस परंपरा को आगे लेकर जाएंगे और एक बेहतर दिशा में काम करेंगे साथ ही उन्होंने नवनियुक्त कुलपति प्रो. सदानंद शाही का सहृदय स्वागत व अभिनंदन किया। विश्वविद्यालय में शोध एवं शोध पत्र -पत्रिकाओं पर ज्यादा से ज्यादा काम हो ऐसा मैं उम्मीद करता हूँ। विश्वविद्यालय में शोध संबंधित किताबें एवं शोध पत्र -पत्रिकाओं पर काम हो इसी कड़ी में विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. प्राची पी. निमजे व प्रोफ़ेसर डॉ. संदीप श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के समापन से पहले पूर्व कुलपति प्रो. निगम का सम्मान विवि के कुलाधिपति श्री आई.पी. मिश्रा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट देकर व शॉल ओढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव श्री पी.के.मिश्रा ने किया साथ ही विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. संदीप श्रीवास्तव, विनय पीताम्बरम, डॉ. वैभव तिवारी, डॉ. धनेश जोशी एवं डॉ. रवि श्रीवास्तव सहित सभी ने पूर्व कुलपति प्रो. निगम के प्रति अपने अपने उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहायक प्रध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें. वहीं डॉ. प्राची पी. निमजे, अधिष्ठाता , छात्र कल्याण ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version