महाराष्ट्र : अस्पताल ICU वार्ड में लगी भीषण आग, 13 की मौत, 4 को किया शिफ्ट

मुंबई। महाराष्ट्र के विरार में स्थिति कोविड डेडिकेटेड विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में शुक्रवार तड़के आग लग गई है। 13 कोरोना मरीजों की आग की चपेट में आकर जान चली गई है. महाराष्ट्र के विरार में स्थित विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में आग लगने की खबर आ रही है.

ICU में आग लग जाने के कारण कई मरीजों के मरने की आशंका जताई जा रही है, इंडिया टुडे को फायर डिपार्टमेंट ने बताया है कि आग लगने के वक्त ICU में 17 मरीज भर्ती थे जिनमें से 13 मरीजों की आग की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है.

आग के पीछे का कारण AC में हुए शोर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है. ये दुर्घटना सुबह के 3 बजकर 15 मिनट पर घटी है। फिलहाल चार मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। जिन 13 मरीजों की मौत हुई है वे सब कोरोना संक्रमित मरीज थे।