Friday, March 29, 2024

सभी प्रदेश के चैप्टर्स का गठन हमारी प्राथमिकता

सभी प्रदेश के चैप्टर्स का गठन हमारी प्राथमिकता : अनिरुद्ध सुधांशु
सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चैप्टर की बैठक में आज सभी प्रदेश के गठन का निर्णय लिया गया है। इस बावत आज हुई ऑनलाईन बैठक में अनिल सांवले महाराष्ट्र, थिलाई नटराजन, नाहिदा कुरेशी, फैयाज कुरेशी और विवेक जैन को अपने-अपने प्रदेशो के अलावा पड़ोसी राज्यों जिनमे अभी कोई भी चैप्टर्स काम नही कर रहे है उनको समन्वय करने को कहा गया है और चैप्टर्स के गठन की जिम्मेवारी दी गयी है। संगठन को पूरे भारत में मजबूत बनाने के लिए समय -समय पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए कहा गया है। बैठक में 5 फरवरी को एक ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार करने का निर्णय भी लिया गया है। इसमें सार्क के सभी देशों के प्रतिनिधियों को शामिल करने और खासकर उन देशों को तरजीह देने पर भी सहमति बनी जो देश भारत में आयोजित सम्मेलन का हिस्सा नही बन सके थे। इंडिया चैप्टर ने सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया और भविष्य में ऐसे आयोजन में सहयोग की उम्मीद भी जताई।
बैठक में आम सहमति से एक मासिक न्यूज़ लेटर, वेब पोर्टल, और संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करने सदस्यता अभियान और अन्य मुद्दों पर भी बातचीत कर भविष्य में इसको कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की सदस्य डॉ स्मिता मिश्रा, भारतीय चैप्टर के अमरेंद्र पांडेय आदि सदस्य उपस्थित रहें। भारत चैप्टर के अध्यक्ष अनिरुद्ध सुधांशु ने चैप्टर को मजबूत करने और सभी प्रदेशो के चैप्टर के गठन को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर सभी प्रदेश इकाइयों को दिशानिर्देश भी दिए और उम्मीद जताई कि जल्द ही पूरे भारत में सार्क जर्नलिस्ट फोरम का विस्तार हो जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles