Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
हरियाणा : भाजपा ने रविवार को हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. वह सुभाष बराला की जगह लेंगे.
भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.’

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के स्थान पर उनकी नियुक्ति हुई है. बराला का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था. राज्य विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी उनके विकल्प की तलाश कर रही थी.
जाट समुदाय से आने वाले धनखड़ को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने को राज्य में जातिगत समीकरणों को संतुलित करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है, जहां राजनीति जाटों और गैर-जाटों के इर्द-गिर्द घूमती है. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गैर जाट समुदाय से आते हैं. हालांकि, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बराला भी जाट समुदाय से ही थे.
7fptur
l8mrhh
weiqcf
list of 24 hour pharmacies
pharmacy world
py18al