पूर्व अर्धसैनिको ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की जमकर तारीफ करी


पुर्व अर्धसैनिकों द्वारा रणबीर सिंह के नेतृत्व में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के हाल ही 18 जनवरी 2022 के उस आदेश की जमकर तारीफ कर धन्यवाद दिया जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को डेपुटेशन पर रखने के लिए सुरक्षा बलों के डायरेक्टर जनरल को पत्र लिखा है।
पुर्व अधिनस्थ अधिकारी रणबीर सिंह द्वारा प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि इस से पहले भी श्री राकेश अस्थाना द्वारा देश की पहली रक्षा पंक्ति बीएसएफ के डीजी पद पर रहते हुए अपने शहीद परिवारों के घर बनाने हेतु ‘प्रोजेक्ट नमन’ के तहत फ्री सिमेंट व रिटायर्ड सैनिकों के मरणोपरांत अंतिम सम्मान सलामी गारद देने का प्रावधान व 8 हजार रुपए संस्कार वास्ते 15 मार्च 2021 को एसओपी जारी कर अपने सरहदी चौकीदारों को मान-सम्मान देने की घोषणा कर चुके हैं। इससे निचले पदों पर कार्यरत अर्धसैनिकों को राजधानी में भारत की सुप्रीम पुलिस के साथ काम करने सर्वणिम अवसर मिलेगा और राजधानी की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे। पैरामिलिट्री जवानों के डेपुटेशन बेसिस पर दिल्ली पुलिस ज्वाइन करने से अपने मां बाप, बीवी के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल व बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के बेहतर मौक़े मिलेंगे। याद रहे कि दिल्ली पुलिस में निचले पदों पर कार्यरत कर्मियों की लम्बे समय से कमी महसूस की जा रही थी अब लोवर रैंक के तकरीबन 460 पदों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी 3 से 5 साल के लिए दिल्ली पुलिस ज्वाइन कर सकेंगे।
रणबीर सिंह के अनुसार इससे पहले पुर्व पुलिस कमिश्नर श्री वेद मरवाह के कमिश्नर पद पर रहते 1985-86 में पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों को डेपुटेशन पर लिया गया था। इस तरह की डेपुटेशन प्रक्रिया को अन्य राज्यों की सरकारें भी अपने यहां पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को डेपुटेशन पर रखने के लिए सेवाएं ली जा सकती है जिससे पुलिस फोर्सेस में बेहतर तरीके से तालमेल की संभावना बनेगी ओर साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने में इन अर्धसैनिकों के अनुभवों, विभिन्न राज्यों व सरहदों पर निभा गई सतकर्ता एवं कर्तव्यपरायणता का सही उपयोग किया जा सकेगा। देखने वाली बात यह है कि राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में इन जवानों के आने से पुलिस पब्लिक रिलेशन में एक बदलाव देखने को मिलेगा, समाज में आपसी भाईचारा,साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं करप्शन के मामलों में भी कमी देखने को मिलेगी।
रणबीर सिंह
पुर्व अधिनस्थ अदाकारी सीआरपीएफ