मिल गया जादुई ट्रिक: Type किए बिना भेजें WhatsApp मैसेज, आप भी फटाफट ट्राई करें

आज हम आपको एक ऐसी जादुई ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप वॉट्सऐप बिना टाइप किए अपने कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेज सकते हैं। दरअसल, एंड्रॉइड अपने यूजर्स को ढेर सारे यूनिक फीचर्स ऑफर करता है। इनमें से एक फीचर आपको वॉट्सऐप पर मैसेज को बिना टाइप किए भेजने की सुविधा देता है। जी हां, ऐसा करना संभव है, यह सब आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन के वॉयस रिकग्निशन सपोर्ट की बदौलत मुमकिन है। इसमें आपका गो-टू पार्टनर गूगल असिस्टेंट बनने जा रहा है। यह आपको वॉयस कमांड के साथ अपने स्मार्टफोन का उपयोग करने में सक्षम बनाता है। गूगल असिस्टेंट वाले स्मार्टफोन यूजर्स को बिना एक भी शब्द लिखे वॉट्सऐप मैसेज भेजने में सक्षम बनाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कैसे? चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

स्टेप 1. अपने फोन में गूगल असिस्टेंट ऐप खोलें

स्टेप 2. स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में उपलब्ध अपने प्रोफोइल फोटो पर क्लिक करें।

स्टेप 3. Popular Settings टैब के अंतर्गत, नीचे स्क्रॉल करें और Personal Results ऑप्शन को ऑन करें।
स्टेप 4. अपने वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव करने के लिए ‘OK Google’ या ‘Hey Google’ कहें।

स्टेप 5. फिर कहें: “Send a WhatsApp message to (कॉन्टैक्ट का नाम)”

स्टेप 6. अब उस कॉन्टैक्ट के साथ एक विंडो खुलेगी, आपको मैसेज बोलने के लिए कहेगा जाएगा। आप जो बोलेंगे, वो ऑटोमैटिकली टाइप हो जाएगा।

स्टेप 7. इसके बाद आपको बस ‘Please Send’ या ‘OK, send it’ बोलना है और आपके बिना टाइप किए मैसेज उस कॉन्टैक्ट तक पहुंच जाएगा।
पूरी तरह से हैंड फ्री एक्सपीरियंस के लिए, आपको गूगल असिस्टेंट को अपने फोन को अनलॉक किए बिना उपयोग करने के लिए इनेबल करना होगा

Exit mobile version