दो गुटों में बलवा, चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल, इलाके में तनाव

प्रतीकात्मक तस्वीर

दो गुटों में बलवा, चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल, इलाके में तनाव

अंबिकापुर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में दो गुटों में मामूली विवाद के बाद बलवा हो गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। वहीं एक गुट के 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया है।

हालांकि अभी तक विवाद का कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस कुछ लोगों की पहचान कर उसकी तलाशी भी शुरू कर दी है। वहीं इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर जवानों की तैनाती की गई है।

Leave a Comment