Wednesday, June 7, 2023

नौकरी के नाम पर हो रही ठगी पर अंकुश नही, मामला आया सामने आरोपी गिरफ्त में

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

बिलासपुर. सिविल लाइन थानांतर्गत मंगला में रहने वाले युवक ने बेमेतरा निवासी व बीएड छात्र से 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार बेमेतरा अंतर्गत हरदा निवासी कुलदीप साहू भिलाई में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रहा है। उसकी मुलाकात मंगला निवासी कपिलेश्वर पुरी गोस्वामी से हुई थी। कमलेश्वर ने उसे रेलवे अधिकारियों से जान पहचान होने बात कहते हुए नौकरीलगवाने की जानकारी दी। कुलदीप ने अपनी बहन विभा की नौकरी लगवाने की बात कही।

10 लाख रुपए में सौदा
कमलेश्वर ने टीटीई की नौकरी के लिए 5 लाख रुपए मांगे। दोनों के बीच 10 लाख रुपए में सौदा हुआ था। कुलदीप ने मां और परिचित व्यक्ति नीलकंठ ठाकुर के साथ 20 अगस्त 2018 को मंगला स्थित कमलेश्वर के घर आकर 5 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद 29 अगस्त 2018 को 4 लाख 51 हजार रुपए दिए थे। इसके बाद 17 नवंबर 2018 को ने 49 हजार रुपये दिए थे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles