छ.ग. स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव की म.प्र. में प्रेस कांन्फ्रेंस, बोले- देश की संसद में पारित तीन काले कानून, कांग्रेस की मांग कानून वापस ले सरकार
भोपाल : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने आज राजधानी भोपाल में आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि देश की संसद में तीन काले कानून पारित हुए हैं, संविधान और संविधान की व्यवस्था के प्रति सरकार का क्या दृष्टिको है ये देखने को मिला, उन्होने कहा कि नोटबंदी और GST से पहले अर्थव्यवस्था को कमजोर किया गया। चीन मामले में भी झूठ बोला गया, ऐसे देश चल रहा है।
वहीं कृषि बिल पर बोलते हुए कहा कि क्या बिलों में किसान और उपभोक्ताओं के हित का ध्यान रखा गया है ? किसानों को मंडियों में मिलने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पाएगा। नए कानून में निजी कम्पनियों के भंडारण की सीमा हटा दी गई है, उपज अब कॉर्पोरेट कम्पनियां खरीदेंगी।
मोदी जब गुजरात के CM थे तब उन्होंने प्रधानमंत्री को एक रिपोर्ट भेजी थी, उसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात कही थी, लेकिन आज किसानों को लेकर पीएम मोदी का दृष्टिकोण बदल गया है, आज बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य क्यों शामिल नहीं किया गया, न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं होगा तो किसान आत्महत्याएं बढ़ेंगी। कांग्रेस की मांग है कि कानून वापस लीजिए।