कोरिया जिले में राम वनगमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों के अवलोकन और कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त करने के लिए,कोरिया प्रवास पर पहुंची डॉ.अनुराधा दुबे

कलेक्टर कोरिया-श्री कुलदीप शर्मा जी से मुलाकात

कोरिया जिले में राम वनगमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों के अवलोकन और कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त करने के लिए,कोरिया प्रवास पर पहुंची डॉक्टर अनुराधा दुबे – नोडल अधिकारी राम वन गमन पर्यटन परिपथ, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के साथ श्री आशीष वर्मा पर्यटन अधिकारी (क्षेत्रीय अधिकारी सरगुजा-कोरिया), श्री सतानंद केसरिया सहायक अभियंता, अनुबंधित एजेंसी के इंजीनियर एवं कांट्रेक्टर ने आज 10.05.2022 को कलेक्टर कोरिया श्री कुलदीप शर्मा जी से मुलाकात कर सीतामढ़ी हरचौका में क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों के विभिन्न कंपोनेंट के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए चिन्हांकित स्थल के प्रमुख मार्ग पर वेलकम गेट / केंटीलीवर लगाए जाने हेतु निवेदन किया।कलेक्टर द्वारा स्थल पर कुछ आवश्यक निर्माण कार्यों हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।साथ ही झुमका डेम और गुरु घासीदास नेशनल पार्क को पर्यटन विकास की दृष्टि से विकसित किए जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के संबंध में कलेक्टर महोदय से नोडल अधिकारी ने चर्चा करते हुए कार्यों के क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किया।इस महत्वपूर्ण चर्चा में सीईओ जिला पंचायत,कोरिया भी मौजूद थे।

Exit mobile version