आज से शुरू होगी गोबर की सरकारी खरीदी, ऐसे कराएं पंजीयन

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

Government procurement of cow dung प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना का आज से करेगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुभारंभ

योजना के तहत सरकार पशुपालकों से गोबर खरीदेगी।

परिवहन व्यय सहित गोबर का दो रुपये प्रति किलो दाम तय किया गया है।

Raipur : सीएम बघले सोमवार को हरेली के मौके पर रायपुर और दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रमों में योजना का शुभारंभ करेंगे। जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी मंत्रियों, संसदीय सचिवों और प्राधिकरणों के अध्यक्षों को सौंपी गई है।

मंत्री और संसदीय सचिव अपने प्रभार वाले जिलों में 20 जुलाई और उसके बाद की तिथियों को गौठानों में आयोजित कार्यक्रमों में योजना का शुभारंभ करेंगे। पहले चरण में यह योजना 2408 ग्रामीण और 377 शहरी गोठनों में शुरू की जाएगी। गोबर की खरीद गोठान समितियों के माध्यम से की जाएगी। पशु पालकों से खरीदी गई गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार कर आठ रुपये प्रति किलो की दर से विभिन्न सरकारी विभागों व अन्य को बेचा जाएगा। सरकार ने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है।

दुर्ग जिले को 102 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री बघेल दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक में हरेली तिहार के अवसर पर गोधन न्याय योजना की शुरूआत के साथ ही 102 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें लगभग 85 करोड़ रुपये के 435 कार्यों के भूमिपूजन के साथ ही 16 करोड़ रुपये के 178 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

फैक्ट फाइल
2,408 ग्रामीण गोठानों से शुरू होगी गोबर खरीद
377 शहरी गोठना भी योजना के पहले चरण में
02 रुपये प्रति किलो (परिहवन व्यय सहित) दर तय
08 रुपये प्रति किलों की दर से बेचा जाएगा वर्मी कम्पोस्ट

1 thought on “आज से शुरू होगी गोबर की सरकारी खरीदी, ऐसे कराएं पंजीयन”

Leave a Comment