सरकारी स्कूल के खेल शिक्षक पर 5 छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

बालोद ब्लॉक के एक सरकारी मिडिल स्कूल में खेल अभ्यास के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में 5 छात्राओं, परिजनों की शिकायत, बयान, रिपोर्ट के आधार पर बालोद थाने में खेल शिक्षक के खिलाफ धारा 354, पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। खेल शिक्षक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि उनके नाम का खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस के अनुसार छात्राओं ने आरोप लगाया है कि खेल सिखाने के दौरान शिक्षक बैड टच करता था। मोबाइल में अश्लील बात करता था। खेल अभ्यास कराने के एवज में गुरुदक्षिणा देने की बातें कहता था। खेल शिक्षक को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।