Thursday, September 19, 2024

किसान विरोधी कृषि बिल वापस ले सरकार, किसानों को बड़ी कंपनियों के गुलाम बनाने का मंशा – AAP

किसान विरोधी कृषि बिल वापस ले सरकार – छत्तीसगढ़ AAP प्रदेश सह संयोजक

रायपुर : अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू प्रदेश सह संयोजक आम आदमी पार्टी (AAP) छत्तीसगढ़ ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा वर्तमान में तीन नये बिल पास किए है, जिस पर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. सरकार द्वारा पारित किये गये तीनों विधेयक पर केंद्र सरकार के द्वारा इन विधायकों के संबंध में जो बातें कहीं जा रही है वह किसानों को गुमराह करने वाली है।

इससे किसानों को सिर्फ नुकसान होगा उनकी उपज पर बड़ी-बड़ी कंपनियों और बिचौलियों का कब्जा हो जाएगा किसानों के फसल बेचने के समय दाम घटा दिए जाएगे और जब किसानों के पास फसल नहीं बचेगा तब दाम बढ़ा दिया जाएगा। एक तरीके से किसान अपने ही खेत पर मजदूर की तरह हो जाएंगे ।

छत्तीसगढ़ AAP प्रदेश सह संयोजक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने सरकार पर आरोप लगाते हुवे आगे कहा कि सरकार की मंशा किसानों को बड़ी-बड़ी कंपनियों के गुलाम बनाने का प्रतीत होता है । तीनों विधेयक और उनका असर निम्नानुसार है :

कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) बिल :

कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) बिल के बारे में सरकार का कहना है कि अब किसान अपनी उपज मंडी के बाहर कहीं भी बेच सकते हैं परंतु किसानों को मंडी के बाहर अपनी फसल बेचने के लिए कभी भी पाबंदी नहीं रही है सरकार द्वारा किसानों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है मंडी के बाहर प्राइवेट मंडिया बनाई जाएगी सरकारी मंडियों में सरकार को देने वाली टैक्स के कारण व्यापारी आना बंद कर देंगे जिससे धीरे-धीरे सरकारी मंडी बंद हो जाएगी और उनके स्थान पर कंपनी की मंडियां ले लेगी। जहां किसानों को उत्पादन औने पौने दामों पर बेचना पड़ेगा। सरकार को किसानों के हित में यदि फैसला लेना ही था तो एमएसपी का कानूनी अधिकार प्रदान करना था किंतु ऐसा नहीं किया गया जिस कारण इस विधेयक को किसानों को कंपनियों के गुलाम बनाने का विधेयक करार दे रहे हैं ।

आवश्यक वस्तु (संशोधन) बिल :

आवश्यक वस्तु (संशोधन) बिल इस विधेयक के जरिए कृषि उत्पादों को भंडारण करने का कानूनी अधिकार मिल जाएगा जिससे जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी उत्पादन की कीमत पर सरकार का कंट्रोल नहीं रहेगा क्योंकि देश में लगभग 80% से 85% तक सीमांत किसान है जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम की कृषि भूमि है जिनके पास अपनी फसल का भंडारण करने की कोई व्यवस्था नहीं है ।इतनी कृषि भूमि का उत्पादन लेकर कोई किसान दूसरे राज्यों में फसल बेचने में भी सक्षम नहीं है। कुल मिलाकर अपनी फसल ओने पौने दामों पर कंपनियों को बेचारे मजबूर हो जाएंगे जिसे इन कंपनियों के द्वारा जमाखोरी कर अत्यधिक ऊंचे दामों पर बाजार में लाया जाएगा जिससे कंपनी राज स्थापित होने की आशंका बढ़ गई है ।

मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता बिल :

मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता इस विधेयक के जरिए किसान के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर कंपनियां जमींदार की तरह किसानों से फसल उत्पादन करवायेंगी और मुनाफा कमायेंगी. इस प्रकार वर्तमान तीनों कृषि विधायक किसानों के हित में नहीं है यह किसानों को पुनः कंपनियों के गुलाम बनाने जैसा है जिसमें किसान अपने ही खेत पर मजदूर हो जाएंगे बाजार पर सरकार का नियंत्रण खत्म हो जाएगी और कंपनी राज के स्थापना हो जाएगी यही कारण है कि देश भर के किसान व किसान संगठन इन बिलों का विरोध कर रही है इसलिए आम आदमी पार्टी किसान हित में इस बिल को वापस लेने की अपील करती है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles