Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
हरेली पर्व, किसान करेंगे कृषि औजारों की पूजा

छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार हरेली 20 जुलाई को पूरे अंचल में मनाया जाएगा। इस दिन सोमवती अमावस्या और स्नान दान श्रावण अमावस्या का विशेष संयोग बन रहा है। किसान इस दिन खेत-खलिहान में कृषि औजार आदि की पूजा-अर्चना करेंगे। शहर के मंदिरों में शिव भक्त बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
हरेली पर्व – छत्तीसगढ़ का पारंपरिक
त्योहार हरेली 20 जुलाई को पूरे अंचल में मनाया जाएगा। इस दिन सोमवती अमावस्या और स्नान दान श्रावण अमावस्या का विशेष संयोग बन रहा है। किसान इस दिन खेत-खलिहान में कृषि औजार आदि की पूजा-अर्चना करेंगे। शहर के मंदिरों में शिव भक्त बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। कृषि औजार नांगर, कुदाली, फावड़ा सहित खेती-बाड़ी में काम में आने वाले औजारों की पूजा करेंगे। इस दिन बैलों की पूजा-अर्चना कर उसे जंगल से लाए औषधि वाले पत्ते खिलाते हैं। इस तरह से हरियाली का पर्व हरेली अंचल में धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस दिन गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही गोठानों में गोबर खरीदी की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएल फाफा ने बताया कि विकासखंड के गोठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी दो रुपये प्रति किलो की दर से प्रारंभ की जाएगी। इसकी तैयारी प्रत्येक ग्राम पंचायत के गोठानों में की गई है। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत गोधन न्याय योजना लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
is1tp1
ayiqmn
I appreciate the real-world applications you provide.
You’ve created a resource that will help many people.
Big picture content.
Fashion leader content.
塔尔萨之王第二季高清完整版采用机器学习个性化推荐,海外华人可免费观看最新热播剧集。
Adjusted modified guide.
j9oyiq
Velvet soft approach.
Research backed claims.