Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
सहयोगी : मूदस्सर मोहम्मद (बेमेतरा)
घिवरी के हमर हरियर गांव संगठन ने स्कूल परिसर में किया वृक्षारोपण

बेमेतरा : ग्राम पंचायत घिवरी के युवा संगठन हमर हरियर गांव द्वारा स्कूल परिसर व आंगनवाड़ी केंद्र तथा तालाबों में वृक्षारोपण किया है, जिसमें सुरक्षा के पूर्ण तैयारी किये गये है,युवाओं ने अपने निजी खर्चे से वृक्षारोपण की जगह को पूरी तरह से तार की जाली से सुरक्षित किए हैं, तथा पौधों के लिए बांस की जाली बनवाये हैं,पौधों के सिंचाई के लिए पानी का प्रयुक्त साधन रखा है, और युवाओं द्वारा पिछले 3 सालों से हर वर्ष बरसात के मौसम में पौधारोपण किया जाता है,हमर हरियर गांव संगठन के युवाओं ने वृक्षारोपण के संकल्प को पूरा किये हैं, तथा गांव को हरा-भरा करने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं।

मुख्य अतिथि बेमेतरा के पार्षद नीतू कोठारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन के युवा साथियों ने प्रशंसा योग्य कार्य किए हैं, प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने का संकल्प लेना होगा।
वृक्षारोपण में मुख्य अतिथि बेमेतरा के पार्षद नीतू कोठारी व संगठन के अध्यक्ष समाजसेवक कुशकुमार कश्यप, उपाध्यक्ष दीपक यादव, सचिव मोतीदास साहू जनपद सदस्य डॉ रामाअवतार कश्यप, सरपंच ओमप्रकाश लोधी, प्रधान पाठक हेमप्रसाद चतुर्वेदी, शिक्षक दीपक निर्मलकर, शिव मृचन्दे ग्राम के वरिष्ठ नागरिक दयालुराम कश्यप,गंगाराम कश्यप, गिरधर कश्यप, तामस कश्यप, आंगनवाड़ी मितानिन विजयलक्ष्मी साहू, सविता राजपूत, सीमा दुबे, निकिता दुबे तथा ग्रामवासी में बंधु पटेल, कमलेश पटेल, रूपसिंह पटेल, राहुल पाटिल, मनीराम विश्वकर्मा, लीलाराम, उमेश, लोकेश, शेखर, मुनेश, योगेश्वर, लालाराम कश्यप, यशवंत साहू, दुलार कश्यप गजेंद्र, प्रज्ञा पटेल, तामेश्वर लेखराज, भागीरथी व किकेट टीम आदि उपस्थित रहे।