Saturday, April 20, 2024

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने स्वास्थ्यकर्मियों के फैसले को बताया गलत, अपील करते हुए जारी किया सोशल मीडिया में वीडियो

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हड़ताल जाने पर अमादा स्वास्थ्यकर्मियों के फैसले को गलत बताया है।  वीडियो संदेश जारी कर हड़ताल वापसी की अपील की है। सिंहदेव ने कहा है कि सरकार नियमितिकरण का वादा पूरा करेगी। हड़ताल पर जाने में गंभीर रोगी परेशान होंगे। यह सेवा का, न की हड़ताल का समय है। 

NHM कर्मचारियों से मेरी अपील है कि इस महामारी के समय में उन्होंने हड़ताल पर जाने का जो निर्णय लिया है उसे स्थगित कर दें। (1/2) pic.twitter.com/EUvtG8PLr3— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) September 18, 2020

बता दें कि प्रदेश के 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कोरोना संकट के बीच आज शनिवार से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इन कर्मचारियों में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य कर्मी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो अपलोड कर स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि मैं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के सभी संविदा कर्मियों से निवेदन करना चाहता हूं, मैंने सुना है कि आप लोगों का निर्णय है अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का।

आज जब हम कोविड के संक्रमण से जूझ रहे हैं और गंभीर स्थिति में छत्तीसगढ़ है, मुझे लगता है कि यह समय नहीं था हड़ताल में जाने का। आपकी बातें हैं, आपकी मांगे हैं, स्वभाविक है वो आपको लगेगा यह जायज है। हम लोगों ने भी घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के सभी विभागों में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, संविदा कर्मचारियों के संबंध में उल्लेख किया है और उस बात को छोड़ा नहीं है। 

TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) Tweeted:
NHM कर्मचारियों से मेरी अपील है कि इस महामारी के समय में उन्होंने हड़ताल पर जाने का जो निर्णय लिया है उसे स्थगित कर दें। (1/2) https://t.co/EUvtG8PLr3 (https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1307027084351479808?s=20)

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles