Saturday, April 20, 2024

भारी बारिश से मिनगाछल नदी में बाढ़, CRPF कैंप जलमग्न, 290 से अधिक जवानों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

भारी बारिश से मिनगाछल नदी में बाढ़, CRPF कैंप जलमग्न, 290 से अधिक जवानों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला

बीजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर टूट रही है। लगातार बारिश से बस्तर संभाग के नदी नाले उफान पर हैं। वहीं भारी बारिश से मिनगाछल नदी में बाढ़ आ गई। इस वजह से बीजापुर सीआरपीएफ कैंप पूरी तरह से जलमग्न हो गया।
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर टूट रही है। लगातार बारिश से बस्तर संभाग के नदी नाले उफान पर हैं। वहीं भारी बारिश से मिनगाछल नदी में बाढ़ आ गई। इस वजह से बीजापुर सीआरपीएफ कैंप पूरी तरह से जलमग्न हो गया। बाढ़ के कारण सीआरपीएफ कैंप में 300 से अधिक जवान फंस गए थे। बाढ़ में फंसे सभी जवानों को देर रात रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया।

उधर, बीजापुर में जारी लगातार बारिश से बीजापुर- निजामाबाद नेशनल हाईवे पर पानी आने ले आवागमन पूरी तरह से बाधित है। बारिश की वजह से भोपालपटनम इलाके के कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। सुकमा जिले में भी गोदावरी व शबरी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसकी वजह से कोंटा का तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा से सड़क संपर्क टूट गया है। इसकी वजह से जगदलपुर जिले का भी हैदराबाद से संपर्क टूट गया है।

बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश के कारण बस्तर का सड़क संपर्क तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा से कट गया है गाज की चपेट में आने से सारंगढ़ के पास तीन महिलाओं की मौत हो गई, वहीं कोरिया जिले में 10 मवेशी भी मारे गए। जगदलपुर संभाग में अनवरत बारिश से दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर जिले में के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया है। इन इलाकों में राहत पहुंचाने प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अभी तक कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles