Friday, March 29, 2024

महाराष्ट्र/ महाड और पोलादपुर में भारी बारिश बाढ़ से नुकसान पर मदद को आगे आई पालघर रिपई (अ)

Reported by : सलीम कुरैशी (पालघर)…

पालघर : महाराष्ट्र के रिपई (आ) पालघर जिले में भारी बारिश के कारण अधिकांश जिलों में कई खेत, घर, बाग नष्ट हो गए और साथ ही भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई लोगों और हजारों जानवरों की मौत हो गई।रिपई (आ) की ओर से 30 जुलाई 2021 को महावीर कुरियर से रायगढ़ जिले के महाड और पोलादपुर में एवं अधिकांश जिलों में ऐसी विकट स्थिति के मामले में मदद के रूप में अन्य कूरियर के माध्यम से सहायता राशि भेजी गयी. रिपाई (अ) ने कहा कि भविष्य में महाराष्ट्र में कहीं भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो रिपई (आ) पालघर जिला अध्यक्ष आयु. सुरेश जाधव और उनकी पूरी टीम हर समय खारी की मदद करेगी.

कलेक्टर पालघर ने बताया कि मदद की अनुमानित राशि 1,25,000/- है (शाब्दिक रूप से – एक लाख पच्चीस हजार रुपये मात्र) उन्होंने यह भी मांग की कि पालघर जिले के जिन लोगों और किसानों को भारी बारिश से बहुत नुकसान हुआ है, उनका तलाठी के माध्यम से सर्वेक्षण किया जाए और उनके मुआवजे का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए.

इस अवसर पर सुरेश जाधव (जिला अध्यक्ष पालघर), रोहिणी गायकवाड़ (महिला अध्यक्ष पा. जिला), कुंदन मोरे (डिप्टी पा. जिला.), शुभांगी राठौड़ (सामाजिक कार्यकर्ता), सोमनाथ धंगवकर (सचिव), पुष्करराज फुलारा (जिला आयोजक), शरद जाधव (युवा अध्यक्ष पा टा), राम ठाकुर (नगर संयोजक पालघर), मीडिया प्रभारी मंगलसिंह ठाकुर, महावीर कूरियर के लक्ष्मण सहानी, दुर्गा होजियारी के मालिक राजेंद्र जायसवाल, समिधा डुमाडा, देवेन्द्र तलवार संकेत वर्त आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles