Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
छत्तीसगढ़ में 750 से ज्यादा पदों पर भर्ती विज्ञापन को हाईकोर्ट ने किया रद्द
रायपुर :छत्तीसगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 750 से ज्यादा पदों पर भर्ती को लेकर जारी विज्ञापन को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है। बता दें कि राज्य सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 750 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। विज्ञापन में योग्यता के तौर पर नर्सिंग कोर्स की डिग्री मांगी गई थी। इस विज्ञापन को आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

याचिका में कहा गया था कि विज्ञापन में योग्यता के तौर पर नर्सिंग कोर्स का तो जिक्र है लेकिन आयुर्वेद और होम्योपैथी कोर्स के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। ऐसे में आयुर्वेद और होम्योपैथी कोर्स के डिग्री धारियों को आवेदन देने का मौका नहीं मिलेगा। याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने सरकार के इस विज्ञापन को निरस्त कर दिया।
vq4w9b
7es7wy