हनीमून ऑफर करने वाली रिश्तेदार ने ही सामान में रख दिया नशीला पदार्थ, दंपति एक वर्ष से विदेशी जेल में…

(वेब डेस्क से )

भारत के एक कपल ने कभी सपने में नहीं सोचा होगा कि हनीमून पर जाना उनके लिए एक भयावह खतरनाक बुरे सपने के जैसा होगा। कतर पहुंचते ही उन्हें ड्रग्स स्मगलिंग के लिए गिरफ्तार कर लिया गया और वे एक साल से जेल में हैं।

भारतीय कपल को हनीमून ऑफर करने वाली एक रिश्तेदार ने ही उनके सामान में चार किलो नशीला पदार्थ रख दिया था। वहीँ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई इस निर्दोष दंपति शरीक और ओनिबा को बचाने और उसे कतर से भारत लाने की कोशिश में लगा हुआ है। यह दंपति हनीमून पर दोहा गया था।

बता दें कि कपल के परिवार का आरोप है कि महिला की एक रिश्तेदार ने उनके बैग में ड्रग्स रख दिया। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि 6 जुलाई 2019 को शरीक और ओनिबा को दोहा के हमाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

दूर देश की पुलिस ने उनके पास से 4.1 किलो हशीश जब्त किया। वहां दोनों पर मुकदमा चला और उन्हें दस साल की सज़ा सुना दी गई। वहां जेल में ही उनकी बेटी का जन्म हुआा। ओनिबा के पिता को इस बात का विश्वास था कि उनकी बेटी और दामाद पूरी तरह निर्दोष हैं। इसलिए पिता शकील अहमद कुरैशी ने NCB के बड़े अधिकारियों से पिछले साल 27 सितंबर को मुलाकात की और पूरी बात बताई।

पिता ने कहा कि जो ड्रग्स कतर में जब्त की गई, उसके पीछे ओनिबा/ शरीक की चाची तबस्सुम रियाज़ कुरैशी और उसके साथी निज़ाम कारा का दिमाग है। पिता ने दंपति के निर्दोष होने के संबंध में NCB अधिकारियों को कुछ दस्तावेज दिए। साथ ही एक ऑडियो क्लिप भी दी।