Thursday, March 28, 2024

कैसी छुट्टी कितनी छुट्टी और कब तक मनाये छुट्टी , बच्चों की पढ़ाई रुकी ,ग्रामीणों ने लगाई नये शिक्षक की गुहार

लम्बे समय से शिक्षिका स्कूल से नदारद विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई चौपट

नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हुए करीब दो माह होने को आए हैं लेकिन विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम भालुचुवा में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका ने आज पर्यंत स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है।

भालुचुवा के ग्राम ग्रामीण पालकों तथा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती शबाना अफरोज खान अज्ञात कारणों से अपनी पदांकित शाला से नदारत हैं।

जिसके संबंध में कई बार स्कूल शिक्षा विभाग को भी अवगत कराया जा चुका है और विभाग द्वारा संबंधित शिक्षिका को नोटिस भी जारी किया जा चुका है लेकिन शिक्षिका द्वारा अभी स्कूल नहीं

पहुंची है। हैरानी की बात यह है कि नए शिक्षा सत्र को प्रारंभ हो चुके हैं। लेकिन शिक्षिका अभी तक स्कूल से नदारत है बावजूद इसके विभाग द्वारा शिक्षिका के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रही है और न ही विद्यालय में किसी अन्य शिक्षक को पदस्थ किया जा रहा है।

जिससे स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने पुनः स्कूल शिक्षा विभाग तथा प्रशासन से कार्यवाही व नए शिक्षक की मांग की गई है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles