Saturday, April 20, 2024

आज जारी हो सकता है नीट यूजी आंसर-की, जाने वेबसाइट से डाउनलोड करने का तरीका…

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET Answer Key 2022) का आंसर-की जारी करेगा.

आंसर-की के आज, 28 जुलाई को जारी होने की संभावना है. जो उम्मीदवार 17 जुलाई को अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नीट 2022 आंसर- की नीट की वेबसाइट nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

आंसर-की के साथ ही एनटीए ओएमआर रेस्पांस शीट भी जारी करेगा. आंसर-की और ओएमआर रेस्पांस शीट को चुनौती देने के लिए उम्मीदवार को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.

नीट परीक्षा का आंसर-की जल्द ही जारी किया जाएगा. आंसर-की इस वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
nta.ac.in
neet.nta.nic.in

1. सबसे पहले छात्र नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. 

2. इसके बाद होमपेज पर नीट आंसर-की 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3. ऐसा करने के साथ ही नीट का आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

4. क्यूशन पेपर कोड का इस्तेमाल कर नीट आंसर-की सर्च करें. 

5. इसके बाद उत्तरों का मिलान आंसर-की से करें.

6.अब उम्मीदवार  नीट आंसर-की का इस्तेमाल कर स्कोर की गणना करें.

7. आंसर-की को चुनौती देने के लिए, वह आंसर चुनें जिसे आप सही मानते हैं. इसके बाद Confirm पर क्लिक कर दें.

8. अब शुल्क का भुगतान करें. 

9. शुल्क के भुगतान के बाद रसीद डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

NEET UG 2022 का रिजल्ट कब?

एनटीए प्रोविजनल आंसर-की के चैलेंज प्रोसेस के खत्म हो जाने के बाद नीट परीक्षा परिणाम को जारी करेगा.  नीट 2022 का फाइनल आंसर-की रिजल्ट से कुछ घंटे पहले जारी की जाएगी. NEET 2022 रिजल्ट कम स्कोरकार्ड में, सभी श्रेणियों के लिए कटऑफ भी होगा.

नीट परीक्षा का आयोजन हर साल देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए किया जाता है. इस परीक्षा के जरिए पीसीबी ग्रुप से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्रों को एमबीबीएस के 91,415, बीडीएस के 27,948, आयुष के 52,720, बीएससी नर्सिंग के 487 और बीवीएससी के 603 सीटों के साथ एम्स के 1205 एमबीबीएस और जिपमर के 200 एमबीबीएस सीटों में दाखिला मिलता है.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles