Friday, April 19, 2024

होटल में भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित बजरंग होटल में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। आग लगने के कारण होटल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग के कारण होटल में रखा सारा सामान जल गया है। लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात बस ये है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच चल रही है। ये हादसा शनिवार सुबह 3 से 4 बजे के आस-पास हुआ है।

होटल में गैस के सिलेंडर रखे हुए थे, जिसके कारण वहां लोग दहशत में थे, वहीं पुराना बस स्टैंड होने के कारण वहां कई गाड़ियां भी रखी हुई थीं, हालांकि किसी तरह से सिलेंडरों को होटल से बाहर निकाल लिया गया था, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

पुराना बस स्टैंड होने के कारण यहां आसपास बहुत सारी बसें सुबह जाने के लिए खड़ी थीं। होटल संचालक सुमित शर्मा का कहना है कि उनका काफी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन वे कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता देने की अपील की। वहीं घटनास्थल पहुंचे भरकापारा वार्ड के पार्षद गणेश पवार का भी कहना है कि शासन से मुआवजा मिलना चाहिए, इसके लिए वे बात करेंगे। पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुटी है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles