Saturday, April 20, 2024

मंडी प्रांगण में आठ दिवसीय श्री शिव महापुराण का आयोजन, पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल

मंडी प्रांगण में आठ दिवसीय श्री शिव महापुराण का आयोजन, पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल

(विधायक आशीष छाबड़ा, किसान नेता योगेश तिवारी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने कलश यात्रा का किया स्वागत)

Reported by :- मुद्दसिर खान

बेमेतरा:- स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में हरि लीलामृत सेवा संस्थान के तत्वाधान में 19 अगस्त से आठ दिवसीय संगीतमयी श्री शिव महापुराण का आयोजन रखा गया है । इस अवसर पर दिव्य सवा लाख पार्थिवेश्वर महा रुद्राभिषेक भी किया जाएगा । वृंदावन धाम उत्तर प्रदेश से पधारी ख्याति प्राप्त कथा वाचक बाल साध्वी मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि के द्वारा श्री शिव महापुराण का वाचन किया जाएगा । महापुराण के लिए मंडी प्रांगण में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । बारिश का मौसम होने के कारण वाटर प्रूफ टेंट में बैठने की व्यवस्था बनाई गई है । 

कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल

जिला बेमेतरा में पहली बार आयोजित हो रहे शिव महापुराण एवं सवा लाख पार्थेश्वर रुद्राभिषेक के लिए समस्त नगर वासियों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला । माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण से विशाल कलश यात्रा निकाली गई । इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं कलश धारण कर शामिल हुई । माता भद्रकाली प्रांगण से गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा परशुराम चौक होते हुए कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुचीं ।

समाज के सभी वर्गों ने कलश यात्रा का किया स्वागत

इस कलश यात्रा में कथा वाचक बाल साध्वी दीदी पुष्पांजलि और महराज पं राज़ीव लोचन महराज शामिल हुए । समाज के सभी वर्ग के लोगों ने कलश यात्रा का स्वागत किया । विधायक आशीष छाबड़ा, किसान नेता योगेश तिवारी, अजय शर्मा, विजय सिन्हा, हर्ष वर्धन तिवारी, नीतू कोठारी, राकेश मोहन शर्मा, राजा पान्डे ने अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया ।

दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगा श्री शिव महापुराण कथा

शोभायात्रा में शामिल भक्तों को दूध, लस्सी, पानी फलाहार प्रसाद आदि का वितरण किया गया ।  शनिवार सुबह 12 बजे पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं रुद्राभिषेक के बाद दोपहर 1 बजे से श्री शिव महापुराण की कथा प्रारंभ होगी, जो कि सायंकाल 5 बजे तक चलेगी । यह कार्यक्रम आस्था प्राइम चैनल पर लाइव प्रसारित होगा । शोभायात्रा में सुरेश पटेल, गिरिश गबेल, रूपेंद्र तिवारी, विक्रम पटेल, अजय शुक्ला, रानू वर्मा, शिवम तिवारी, सोना साहू, ओंकार साहू, विजय सुखवानी, रोशन दत्ता, राजकुमार ठाकुर, तुषार समेत सैकड़ो भक्त शामिल हुुए ।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles