
बीरगंज महानगर के वार्ड नंबर 21 निवासी इब्राहिम दीवान को 9 महीने बाद भारत के समस्तीपुर से छुड़ा लिया गया है.
बीरगंज महानगर के वार्ड 21 निवासी शाह मोहम्मद के पुत्र इब्राहिम दीवान को 2079.02.07 से इलाज के लिए भारत ले जाने के दौरान सूचना मिली है कि भारत में किच्छाचा दरगाह शरीफ से लापता हुआ व्यक्ति 9 महीने बाद मिल गया है. भारत के समस्तीपुर जिले में मुमरी धरारी थाने के पास रूपौली लॉज के किनारे बीरगंज महानगर बाल अधिकार समिति की विशेष पहल पर 15 दिन पूर्व सावित्री भंडारी के बाल कल्याण अधिकार की जानकारी प्राप्त कर भारत के विभिन्न स्थानों पर बाल गृहों का समन्वय कर उक्त व्यक्ति को मुक्त कराकर दिनांक 29.10.2079 को बीरगंज लाकर सुपुर्द कर दिया गया। परिवार।
बीरगंज महानगर पालिका के डिप्टी मेयर इम्तियाज आलम के नेतृत्व में सर्च कमेटी को 9 महीने से लापता इब्राहिम दीवान को खोजने में सफलता मिली है.
वहीं पीड़ित परिवार ने बीरगंज महानगर पालिका के डिप्टी मेयर इम्तियाज आलम का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर आपने हमारी मदद नहीं की होती तो आज बाप-बेटे का मिलन नहीं होता. साथ ही परिवार ने बाल अधिकार समिति सावित्री भंडारी का आभार जताया है।