महाराष्ट्र/पालघर : सड़क गड्डों कि मरमत नही होंगी तो जनता करेगी वृक्षारोपण आंदोलन

Reported by : सलीम कुरैशी (पालघर)…

पालघर : शहर के रास्ते में बड़े-बड़े गड्डो से हो रही परेशानी को लेकर पालघर के एनजीओ ओवेझ सेज लेट्स डू समथिंग फॉऊंडेशन पालघर ने नगर परिषद और पी डब्लू डी विभाग को इस बारे सूचना एवं शिकायत किया की निर्माणाधीन सड़क को डामरीकरण किया जाए। शहर के सड़कों पर अत्यधिक गड्डों की वजह से राहगीरों को बहुत परेशानियाँ हो रही है। सूचना एवं शिकायत के साथ यह भी कहा गया है कि यदि सड़क का काम जल्द से जल्द नही जनता किया गया तो जनता आंदोलन मे सड़क के गड्डो पर वृक्षारोपण करेगी।

बता दें मुंबई कि इस वर्ष कि बारिश में इस मुख्य सड़क पर जो कि शहर को हाइवे से जोड़ता है, एवं शहर का मुख्य मार्ग होने के कारण आवागमन वाहनों का ज़ोर ज्यादा होता है, बारिश के पानी से इन बड़े गड्डों ने जानलेवा गड्डों का रूप ले लिया था, गौरतलब है शहर नगर पालिका परिषद से इसकी मरमत हेतु ठेकेदारी दी गयी है, किन्तु अभी तक कुछ काम होता नही दिख रहा।

इस बारे में ओवेझ सेज लेट्स डू समथिंग फॉऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष जावेद लुलानिया ने पालघर नगर पालिका से शिकायत की और कहा कि रास्ते पर हो रहे एक्सीडेंट प्रशासन के कॉन्ट्रॅक्टर के काम ना करणे के कारण हो रहे है l कॉन्ट्रॅक्टर जनता के पैसे लेकर काम नही कर रहा है l

जावेद लुलानिया और उनकी टीम ने प्रशासन को 10 अक्तूबर तक रास्ते के गड्डे ठीक ना किये जाने पर रास्ते के गड्डों में पेड लगाकर वृक्षरोपण करने का आंदोलन जनता की ओर से छेड़ने का पत्र नगरपरिषद के साथ पी.डब्लू.डी. विभाग और जिल्हाधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया है l वहीं इस बारे में पी.डब्लू.डी. के विभाग के अधिकारी बडे साहब ने आश्वासन दिया, की 7-8 तारीख तक रोड के गड्डों को ठीक कर देंगे l

पालघर नगर पालिका की सी. ओ. स्वाती देशपांडे ने भी रास्ते का काम जल्द ही करवाने का आश्वासन देते हुआ कहा कि अगर कोंट्रेक्टर जल्द काम नही खत्म करता तो उसके ऊपर एफ.आई.आर. की जावेगी l