अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ की दो टूक,मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

धमतरी / अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला धमतरी की प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल 7 मार्च से अब तक लगातार रायपुर में धरना स्थल बूढ़ा तालाब में चल रही है। जिला उपाध्यक्ष डगेश्वर पटेल एवं मीडिया प्रभारी टिकेश्वर साहू ने बताया कि 29 जुलाई को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कमेटी की बैठक रखी गई थी लेकिन अधिकारी, कर्मचारियों के हड़ताल के कारण स्थगित कर 3 अगस्त कर दिया गया,यह कमेटी की तीसरी एवं अंतिम बैठक होगी, इसमें प्रदेश के स्कूल सफाई कर्मचारियों को उम्मीद है। अंशकालीन से पूर्णकालीन करने की मांग पूरी हाे जाएगी। 3 अगस्त को स्कूल सफाई कर्मचारियों के पक्ष में सकारात्मक जवाब नहीं आता हैं तो 4 अगस्त से प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन करते सीएम निवास का घेराव करेंगे।