Friday, March 29, 2024

अगर नहीं मानी गई ये शर्तें,तो Elon Musk कर देंगे Twitter डील कैंसल

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने बीते कुछ माह पहले ट्विटर खरीदने के लिए डील की थी, जिसको लेकर अब उन्होंने कैंसल करने की बात कही है। अब एलन मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर (Twitter) स्पैम और फेक अकाउंट्स का डाटा प्रदान करने में विफल रहता है तो वह अपनी 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील को खत्म कर सकते हैं। 
 

ट्विटर अधिकारों को उल्लघन करने का आरोप

मस्क ने सोमवार को कंपनी को लिखे एक पत्र में यह बात कही थी। पत्र में कहा गया है कि ट्विटर अपने अधिकारों का उल्लंघन कर रहा था और मस्क के पास डील को खत्म करने का अधिकार है। इससे पहले मार्च में मस्क ने कहा था कि वह इस डील को अस्थायी तौर पर होल्ड पर डाल देंगे, अगर सोशल मीडिया कंपनी अपने फेक अकाउंट्स के रेशियो पर डाटा प्रदान करने में देरी करती है।

आपको बता दें कि मस्क द्वारा महीने पहले करीब 44 अरब डॉलर में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा सा मच गया था। तब से मस्क लगातार सोशल मीडिया और समाचार की सुर्खियों में छाए हुए हैं। उसके बाद से ही मस्क कुछ न कुछ ट्वीट करके सोशल मीडिया पर बवाल मचाते रहते हैं। समचार एंजेसी पीटीआई ने ट्वीट कर बताया कि न्यूज एंजेसी एपी के मुताबिक, मस्क ने ट्विटर के 44 अरब डॉलर की डील को कैंसल करने की धमकी दी, कंपनी पर फर्जी यूजर्स अकाउंट्स के बारे में डाटा छिपाने का आरोप लगाया गया है।

ट्विटर ने एक स्टेटमेंट में कहा कि उन्होंने मस्क के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं और करते रहेंगे। कंपनी ने कहा कि उनका मानना ​​​​है कि यह डील सभी शेयरहोल्डर्स के हित में है। इसमें ट्रांजेक्शन को पूरा करने और तय कीमत और शर्तों पर डील को खत्म करने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर मस्क डील को रोकने की कोशिश करते हैं तो ट्विटर डील पूरी करने के लिए कोर्ट में मुकादमा भी दायर करने की कोशिश कर सकता है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles