बीजापुर पहुंचे IG सुंदरराज, नक्सली गतिविधियों पर समीक्षा कर दिए नक्सल ऑपरेशन में तेजी के निर्देश

बीजापुर : प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में लगातार बढ़ रही नक्सली गतिविधियों की समीक्षा करने बस्तर आईजी सुंदरराज पी बीजापुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बासागुड़ा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों की बैठक ली और नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर प्रवास के दौरान आईजी सुंदरराज पी ने सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, एसटीएफ समेत पुलिस के आला अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन तेज करने के भी निर्देश दिए।