Friday, April 26, 2024

रायपुर : पार्षदी के 1 साल पूर्ण होने पर “तत्काल समस्या समाधान वाहन” की वार्ड वासियों को सौगात

रायपुर :रायपुर नगर पालिक निगम ज़ोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष और शहीद श्री हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद हरदीप सिंह बंटी होरा ने वार्ड वासियों को अपने पार्षदी कार्यकाल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर वार्ड वासियों की समस्या का तुरंत निराकरण करने हेतु “तत्काल समस्या समाधान वाहन” तैयार किया है।

इस “तत्काल समस्या समाधान वाहन” को आज गुरुजी चौक जेल रोड पर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर ने हरी झंडी दिखा कर वार्ड में रवाना किया, और साथ में वार्ड की सम्मानीय महिलाओं के द्वारा वाहन पर स्वास्तिक निशान बनाने के साथ पूजा और आरती किया गया।

बंटी होरा ने बताया “अब वार्ड की जनता को नही होना पड़ेगा हलाकान क्योंकि वार्ड में अब चलेगा तत्काल समस्या समाधान वाहन” यह वाहन वार्ड वासियों की समस्या का तुरंत समाधान का साधन होगा।
और यह “तत्काल समस्या समाधान वाहन” पूरे पार्षद कार्यालय जैसा डिजाइन किया गया है।

होरा ने बताया यह वाहन वे स्वयं लेकर हर सप्ताह वार्ड के विभिन्न सेक्टरों और मोहल्ले में पहुंचेंगे इस वाहन में उनके लेटर हेड के साथ सील साइन और सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं के सारे फॉर्म उपलब्ध होंगे। जिसके लिये वार्ड वासियों को किसी भी दफ्तर के चक्कर नही काटने होंगे उनके द्वार में खुद हम उपलब्ध कराएंगे।

यह “तत्काल समस्या समाधान वाहन” वार्ड के जिस सेक्टर में पहुंचेगा वहां की जो भी बिजली, पानी, सफाई की समस्या होगी उसका तत्काल समाधान ज़ोन टीम के द्वारा किया जायेगा क्योंकि “तत्काल समस्या समाधान वाहन” के साथ पूरी जोन टीम उपस्थित रहेगी। और जब तक उस समस्या का समाधान नही हो जाता उसी जगह पर वाहन के साथ स्वयं पार्षद उसी जगह पर मौजूद रहेंगे। इस वाहन में एक बॉक्स भी लगाया गया है जिसमें वार्ड वासी वार्ड विकास के लिये लिखित में सुझाव भी दे सकेंगे.

कार्यक्रम में उपस्थित एमआईसी सदस्य सूंदर जोगी, रितेश त्रिपाठी, पार्षद अनवर हुसैन, अमितेश भारद्वाज, सोनू शर्मा राहुल, राहुल तिवारी, रुमिल लंबहा, धीरज पांडेय, ज्ञानू प्रधान आशीष तांग, टी सुरेश कुमार, मनीष हर्षवाल, आसिफ खान, हीरा नगारची, जॉन राव, एवं ज़ोन क्रमांक 02 के कमिश्नर विनय मिश्रा, सब इंजीनियर एवं जोन क्रमांक 02 की पूरी टीम उपस्थित रही एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles