Friday, March 29, 2024

बेमेतरा ज़िले में न रोका न छेका, पशुमालिकों की बेमानी से सड़कों पर मवेशी-‘राज’

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

सहयोगी पत्रकार : मुद्दसर मोहम्मद (बेमेतरा)

बेमेतरा ज़िले में न रोका न छेका, पशुमालिकों की बेमानी से सड़कों पर मवेशीराज

बेमेतरा : हाल के दिनों में ज़िले के सहित आंचलिक गांवों में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रोका-छेका का ज़रा भी असर देखने को नही मिल रहा है। आलम यह है कि पशुमालिकों की गैर जिम्मेदारी से रोजाना नगर से लगे स्टेट हाइवे की सड़को पर घुमन्तु मवेशियों का झुंड दिखाई पड़ रहा है।

लिहाजा सड़क पर यह परिदृश्य पशुप्रेमियों व आम नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन हुआ है।

गौरतलब हो कि बेमेतरा ज़िला स्टेट हाइवे एवं ग्रामीण इलाकों के क्षेत्र में कई दर्जनों की तादाद में घुमन्तु पशु दिनभर यहाँ वहाँ भटकते रहते है।वही शाम होते ही सड़को पर डेरा जमा लेते है।जिसके बाद इलाके से गुजरने वाले वाहनों एवं मुसाफिरों के लिए जानलेवा व खतरनाक वाली स्थिति बन जाती है,क्योंकि सड़क पर ज़रा सी चूक पशुओ के साथ वाहन चालकों व सवारियों के लिए मुसीबत बन रहा है।

चूंकि क्षेत्र में जब से बरसात का आगमन हुआ है तब से घुमन्तु पशु सड़कों पर नज़र आ रहे है। जिनमे पशु मालिकों की लापरवाही सामने आ रही है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles