
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को राजनांदगांव में कांग्रेस प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पक्ष में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि ऐसी सरकार चुनिए जो आपकी भलाई की बात करे,आपके मुद्दों की बात करे।प्रियंका गाँधी ने कहा कि आप मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाते लिखाते हैं और आप से बोल दिया जाता है बस 5 किलो राशन में ख़ुश रहो। आपके बच्चों के भविष्य की कोई बात नहीं। महंगाई घटाने पर कोई बात नहीं। 5 किलो राशन मिल रहा है,लेकिन आपके मुद्दों पर कोई बात क्यों नहीं की जाती है। प्रियंका ने कहा कि भाजपा ने नाटक-नौटंकी वाली राजनीति को बढ़ावा दिया है। आखिर जिन्हें पूरी भाजपा विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता बताती है, वे आपकी महंगाई क्यों नहीं कम करते, वे आपके बच्चों को रोजगार क्यों नहीं देते।प्रियंका गाँधी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह संविधान बदलने की बात इसलिए करते हैं, क्योंकि आपके अधिकारों को खत्म कर सकें। आपकी वोट की ताकत को खत्म कर सकें। इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए सबसे बड़ा भ्र्ष्टाचार खुद किया और बाकी सबको भ्रष्ट बोलते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटियाँ आपके लिए हैं। आपके भविष्य को सुधारने के लिए हैं। आपको इस बार अपने जीवन को सुधारने वाली सरकार चुननी है।