Thursday, April 18, 2024

सहायक शिक्षक ने की बैकडेट में ज्वॉइनिंग, स्कूल के प्रधान पाठक ने लगाया लेन देन का आरोप

सांकेतिक तस्वीर

राजिम/  छुरा के संजय नगर सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षक की बैकडेट में जॉइनिंग कराने का मामला सामने आया है,दरअसल सहायक शिक्षक पूर्णनेन्द्रू बाघ 21 जून को संजय नगर के सरकारी स्कूल में जॉइनिंग के लिए पहुंचे। बीईओ कार्यालय से जॉइनिंग के लिए पत्र भी जारी कर दिया गया। लेकिन जब संजय नगर के सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक के सिन्हा ने जॉइनिंग लेटर देखा तो उसमें साफ साफ लिखा था कि 20 जून तक जॉइनिंग नहीं होती है तो नियुक्ति निरस्त मानी जाएगी, जिसकी जानकारी प्रधान पाठक बीईओ के.एल. मतावले को देते हैं।इसके बाद बीईओ लिपकीय त्रुटि का हवाला देते हुए फिर से जॉइनिंग लेटर जारी करते हैं और 20 जून को जॉइनिंग बताई जाती है। लेकिन जारी लेटर में बीईओ दफ्तर में आने के समय में बीईओ, शाखा प्रभारी दिनेश साहू और सहायक शिक्षक तीनों के बयान अलग अलग हैं।बता दें कि 20 जून को सहायक शिक्षक 4 से 5 के बीच शाखा प्रभारी शाम 5:30 बजने में 5 मिनट पहले और बीईओ शाम 6 बजे उपस्थिति बता रहे हैं। मामले में स्कूल के प्रधान पाठक ने लेन देन का गंभीर आरोप लगाया है। अब देखना होगा आलाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं?

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles