छ.ग. राजधानी में ट्रेक्टर बेरिकोड तोड़ रहे किसान प्रशासन की समझाइस पर माने, सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी भी शामिल हुए…

राजधानी रायपुर में सैकड़ों ट्रैक्टर्स से राजभवन की ओर मार्च किया किसानों ने.

ट्रेक्टर रैली को श्याम टाकीज के पास प्रशासन द्वारा रोका गया.

रायपुर : राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर तीनों काले कानून की वापसी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल निवास याने राजभवन की ओर आज प्रदेश भर के किसानों ने ट्रेक्टर रैली निकाली।

ट्रैक्टर से बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ने लगे किसान :
किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ भाठागांव स्थित नया अंतरराज्यीय बस स्टैंड पहुंचे और वहां से एक बड़ी ट्रेक्टर रैली की शक्ल में बूढ़ा तालाब होते हुए राजभवन की ओर निकले। किसानों की रैली को श्याम टॉकीज के निकट ही प्रशासन ने रोक दिया। इस बीच पुलिस के साथ झूमा झटकी के बाद भी किसान नहीं माने और ट्रैक्टर से बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ने लगे। तब किसी तरह से किसान नेताओं और पुलिस प्रशासन के बीच समझौता हुआ और एसडीएम मौके पर तत्काल पहुंचे।

किसान एसडीएम को ज्ञापन नहीं देना चाहते थे उनकी मांग थी कि उनकी मुलाकात राज्यपाल से कराई जाए। काफी लंबी जद्दोजहद के बाद एसडीएम कोठारी द्वारा किसान महासंघ के 5 प्रतिनिधियों को शीघ्र ही राज्यपाल से मिलवाया जाने की घोषणा के बाद ही किसान माने और वापस भाठागांव स्थित बस स्टैंड की ओर लौट गये।

इस बीच भाठागांव चौक से श्याम टॉकीज तक लगभग 2 किलोमीटर लंबी रैली निकाल कर किसानों ने आज अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य रुपन चंद्राकर, द्वारिका साहू, पारसनाथ साहू, डॉ संकेत ठाकुर, शत्रुघन साहू, राजू शर्मा, मनमोहन सिंह सैलानी, रिंकू रंधावा, प्रताप सिंह खालसा, ने किसानों की रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़ के किसान प्रधानमंत्री मोदी जी, और भारतीय जनता पार्टी के नेताओ को बता देना चाहते हैं कि वे किसान विरोधी तीनों काले कानून तत्काल वापस लें।

आज छत्तीसगढ़ के इतिहास में हुई पहली विशाल ट्रेक्टर रैली से संदेश स्पष्ट है कि दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन सिर्फ कुछ ही राज्यों तक सीमित नहीं है बल्कि देश के कोने कोने में फैल चुका है।

ट्रेक्टर रैली के दौरान काले कानून वापस लो, किसान विरोधी नरेंद्र मोदी आदि के नारे लगातार लगते रहे। देश के 500 से अधिक किसान संगठनों के आह्वान पर आज सभी राज्यों के राज्यपाल का घेराव राष्ट्रीय किसान आंदोलन के तहत किया गया।

प्रदेश के कोने कोने से पहुंचे किसान :

आज 500 से अधिक ट्रेक्टर्स ने अलग-अलग दिशाओं से राजधानी रायपुर की ओर कूच किया। महासमुंद जिला से जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, गोविंद चन्द्राकर के नेतृत्व में महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा क्षेत्र के किसान अपने अपने ट्रैक्टर से राजधानी पहुंचे।

पारस नाथ साहू, गजेंद्र कोशले, श्रवण चन्द्राकर, गोविंद चन्द्राकर, झनकराम आंवड़े, आदि के नेतृत्व में, आरंग क्षेत्र के किसान पहुंचे।

इसी तरह द्वारिका साहू, वेगेंद्र सोनबेर, के नेतृत्व में रीवा, फरफोद, ख़ौली के किसान आये।

नया रायपुर क्षेत्र के गांवों परसदा, पलौद, कोटबाँधा, आदि से रूपन चन्द्राकर, लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर, के किसान पहुंचे थे।

धमतरी जिला के किसान शत्रुघन साहू, टिकेश्वर साहू, संजय चन्द्राकर, निशांत भट्ट के नेतृत्व में 70 किमी ट्रेक्टर चलाकर पचपेड़ी नाका से राजधानी पहुंचे।

जबकि पाटन अमलेश्वर क्षेत्र के किसान टिकेश्वर वर्मा के नेतृत्व में रायपुरा चौक से होते हुए भाटागांव चौक पहुंचे।

बलौदा बाजार जिला से जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा, सरदार अमरजीत सिंह के नेतृत्व में तिल्दा, खरोरा, धरसीवा क्षेत्र के किसान विधान सभा मार्ग से होते हुए रिंग रोड क्रमांक 3 के माध्यम से राजू ढाबा के निकट रैली में शामिल हुए।

बेमेतरा और दुर्ग जिला से प्रताप सिंह खालसा, जग्गा सिंह, संकेत ठाकुर के नेतृत्व में अहिवारा, बेरला, साजा, बेमेतरा क्षेत्र के किसान कुम्हारी से टाटीबंध होते हुए भाठागांव चौक पहुंचे थे ।

बालोद जिला से पूर्व विधायक जनकलाल ठाकुर, गेंद सिंह, नवाब जिलानी के नेतृत्व में डौंडी लोहारा, दल्ली राजहरा क्षेत्र के किसान ट्रेक्टर्स से राजधानी पहुंचे।

इस तरह चारों दिशाओं से रिंग रोड पर ट्रैक्टर्स का मार्च हुआ जो अंतरराज्य बस स्टैंड भाठागांव से होते हुए राजभवन की ओर कूच किया।

सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी भी शामिल हुए :

आज की ट्रेक्टर रैली में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी भी शामिल हुए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सिख समाज का विशेष रुप से सहयोग लंगर द्वारा भोजन कराकर कराया गया। रैली में प्रसिद्ध वकील फैजल रिजवी ने अपने नए ट्रैक्टर को स्वयं चलाकर शामिल हुए।

नदी घाटी मोर्चा के गौतम बंद्योपाध्याय, पूर्व विधायक वीरेंद्र पांडे , ठाकुर राम गुलाम सिंह, इंजीनियर एवं कृषक उमा प्रकाश ओझा, पवन चंद्राकर पुरुषोत्तम चंद्राकर यशवंत चंद्राकर गोविंद ध्रुव गंगा राम निर्मलकर घनश्याम चंद्राकर लक्ष्मण चंद्राकर विष्णु चंद्राकर पिकु चंद्राकर विनोद चंद्राकर दीपक चंद्राकर पोषण चंद्राकर गोपाल ध्रुव मिथिलेश चंद्राकर आशीष चंद्राकर छोटू चंद्राकर देवेंद्र चंद्राकर मोती सिन्हा सोम प्रकाश साहू
आदि ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए।

सिख समाज से मनमोहन सिंह सैलानी, दिलेर सिंह खालसा, रिंकू रंधावा, पार्षद सतनाम पनाग, सुखविंदर सिंह सिद्धू जसवंत सिंह आदि ने ट्रैक्टर रैली को विशेष रुप से सहयोग कर किसान आंदोलन को अपना भरपूर समर्थन व्यक्त किया ।