Friday, March 29, 2024

राजधानी की पुलिस एक्शन मोड़ में हिस्ट्रीशीटर और रंगदारी करने वालो पर शिकंजा हुआ तेज

रायपुर/ राजधानी रायपुर में अपराध रोकने के लिए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। हिस्ट्रीशीटरों, रंगदारी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पिछले छह महीने में पुलिस ने 200 गुंडे-बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों की सूची तैयार की है। बदमाशों की अपराध में संलिप्तता के आधार पर कारवाई कलेक्टर से अनुशंसा की जा रही है। सात महीने से फरार मौदहापारा इलाके के हिस्ट्रीशीटर संजय रक्सेल की गिरफ्तारी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

राजधानी में लगात्तर अपराधिक तत्वों की धरपकड़ के बावजूद अपराध में कमी नहीं आई है। इसे देखते हुए पुलिस ने पुराने गुंडे-बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार को आजाद चौक सीएसपी आईपीएस अंकिता शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और सायबर सेल की टीम ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संजय रक्सेल को मौदहापारा स्थित उसके घर से धर दबोचा। इस दौरान उसके पास से गांजा और चरस भी बरामद हुई।

अपराघियों की निगरानी शुरु

राजधानी पुलिस ने जुलाई से अब तक अपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त 67 बदमाशों को सूची तैयार की है और 29 को निगरानी सूची में शामिल किया है। वहीं, 14 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ जिला बदर और दो के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी रायपुर (कलेक्टर) को भेजा गया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी। अड्डेबाजी, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध लोगों सहित अपराधिक तत्वों की चेकिंग की जा रही है।

अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुलाई से नवंबर तक 44 लोगों की गुंडा सूची और 26 की निगरानी सूची खोली। साथ ही एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने ऐसे अपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 23 की गुंडा सूची, तीन व्यक्तियों की निगरानी सूची खोली है। कोतवाली इलाके के दो बदमाशों पर एनएसए की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी रायपुर की भेजा गया है। जुलाई से अब तक 112 असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई है।

तेजी से बढ़ रहा अपराध

गुंडे-बदमाश और अपराधियों का राजधानी में अड्डा बन चुका है। यहां संगीन अपराधों को अंजाम देकर भी अपराधी आराम से घूम रहे थे। मारपीट, चाकूबाजी, लूट जैसी घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं। आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने पुलिस कप्तान अजय यादव ने शहर के सभी थाना क्षेत्र में सक्रिय पुराने और नए गुंडे-बदमाशों की कुंडली तैयार करने के साथ उन्हें पकड़ कर जेल भेजना शुरु कर दिया है।

तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, धरसींवा, खमतराई, उरला, गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के गुंडा लिस्ट में शामिल बदमाशों की धरपकड़ की गई। बदमाशों से पूछा जा रहा है कि यदि वे अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं हैं, तो क्या काम करते हैं और कैसे घर का खर्चा चलते हैं। हिस्ट्रीशीटरों की अपराधों में क्या भूमिका है, उसकी जानकारी लेने के लिए उनसे उनके घर-परिवार के सदस्यों की जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles