कण्डरका चौकी में ग्रामीण रात के घरो से बाहर सजा रहे लूडो खेल का फड़, रात्रि गस्त की जरूरत क्षेत्र में

कण्डरका चौकी में ग्रामीण रात के घरो से बाहर सजा रहे लूडो खेल का फड़, क्षेत्र में रात्रि गस्ती की जरूरत

बेरला:- बेरला थाना सम्बद्ध कण्डरका चौकी क्षेत्र के कुछ गाँवो में रात के समय गस्ती के नियमित अभाव में लॉकडाउन की अवहेलना कर घरो से बाहर निकलते हुए स्थानीय लूडो के खेल का फड़ सजा रहे है।वही इस गतिविधियों से जनमानस में फिर पुलिस प्रशासन की सक्रियता को लेकर ढेरो सवाल खड़े हो गए है।क्योंकि क्षेत्र में महामारी एवं तालाबन्दी का भीषण दौर चल रहा है।इसके बावजूद कुछ लोग प्रशासन की गाइडलाइंस व आदेश को दरकिनार कर रहे है।जो कि क्षेत्र में एक बार फिर चर्चे का विषय बन गया है।वैसे तो पुलिस की मुस्तैदी खारुन नदी के चेकपोस्ट पर काफी अच्छी है।लेकिन रात में क्षेत्र की गस्ती उतना प्रभावी नही है।लिहाजा क्षेत्र के कुछ गाँवो में रात होते ही बकायदा तिरी-पासा, सांप-सीढ़ी व लूडो जैसे खेल खेलकर लॉकडाउन में घर बैठे रहने का आनन्द लिया जा रहा है।जो कि पुलिस के लिए पिछले लॉक डाउन की तरह फिर चुनौती भरा साबित हो रहा है।आम ग्रामीण इसे टाइमपास का सामान्य खेल समझकर घरो से बाहर निकलकर भीषण महामारी काल मे अपनी व प्रशासन की समस्या को बढ़ा रहे है।