बॉयफ्रेंड को लेकर दो युवतियों में जमकर मारपीट , बीच-बचाव के लिए आगे आये युवकों ने मामला शांत करवाया


मिली जानकारी के अनुसार मामला राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम का है, जहां गैलरी में दो युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई है। दोनों युवतियां बॉयफ्रेंड को लेकर एक दूसरे से मारपीट कर रही थी। सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवतियां आपस में मारपीट कर रहीं हैं और उनको दो लड़के समझा रहे हैं। युवतियों के बीच मारपीट होते देख स्टेडियम में भीड़ लग गया था। हालांकि लड़कों की समझाइश के बाद दोनों युवतियां शांत हो गईं थी।

राजधानी सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना राजधानी रायपुर के अलग-अलग हिस्सों से लूट, हत्या, बलात्कार और चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला आज भी सामने आया है, जहां दो युवतियां आपस में भिड़ गईं। बताया जा रहा है कि दोनों बॉयफ्रेंड को लेकर विवाद हुआ था।

गौरतलब ​है कि सोमवार देर रात भी राजधानी से चाकूबाजी का मामला सामने आया था, जहां चोरी के मोबाइल के बटवारे को लेकर दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद एक युवक ने दूसरे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।

तो वही टुकड़ो में मिली युवक की लाश , पुलिस के अभियान के बाद भी राजधानी और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है ।