Thursday, April 25, 2024

सिंगापुर में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से ठगी,22 हजार डॉलर सैलरी का अपॉइंटमेंट लेटर देखकर झांसे में आया युवक

बिलासपुर में एक युवक को सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। बेरोजगार युवक ने वेबसाइट में विज्ञापन देखकर ऑनलाइन आवेदनपत्र जमा किया, तब ठग ने उसे झांसा देकर 65 हजार रुपए खाते में जमा करा लिया। न तो उसे नौकरी मिली और न ही रकम वापस मिला। परेशान युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

ठगी का यह मामला सिविल लाइन थाने का है

जरहाभाठा के ओमनगर निवासी रजनीकांत कुर्रे नौकरी की तलाश में है। उसने इंटरनेट साइट में नौकरी का विज्ञापन देखकर ऑनलाइन आवेदनपत्र जमा किया था। इसमें सिंगापुर में नौकरी का ऑफर दिया गया था। आवेदनपत्र जमा करने के बाद उसके पास अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने उसे सिंगापुर के सेरेटन टॉवर में किसी कंपनी में नौकरी लगाने का दावा किया।
झांसा दिया गया कि उसके आवेदनपत्र को एक्सेप्ट कर लिया गया है। अब उसे फ्लाइट का टिकट दिया जाएगा। इसके बाद उससे 22 हजार रुपए जमा कराया गया। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस और बीमा के साथ ही अलग-अलग बहाने से रुपए जमा कराते रहे। इस तरह से युवक 65 हजार रुपए करा दिया। फिर भी उससे रुपयों की डिमांड की जाती रही, तब उसे ठगी का अहसास हुआ और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

22 हजार डॉलर सैलरी का अपॉइंटमेंट लेटर देखकर झांसे में आया युवक

ठग बोला- पूरे रुपए बाद में हो जाएगा रिफंड
ठगी के शिकार युवक ने पुलिस को बताया कि उसे सिंगापुर की कंपनी में 22 हजार डॉलर की सैलरी का अपॉइंटमेंट लेटर भेजा। इस दौरान उसे पहले कहा गया है कि सिंगापुर जाने के लिए मुफ्त में फ्लाइट की टिकट भी दी जाएगी। लेकिन, उसे पहले फ्लाइट टिकट का रुपए जमा करने कहा गया और बोला गया कि बाद में उसे रिफंड कर दिया जाएगा। इस तरह से उससे अलग-अलग बहाने से रकम जमा कराया गया।
अपॉइंटमेंट लेटर देखकर झांसे में आया युवक
रजनीकांत ने बताया कि रिज्यूम जमा करने के बाद जब कॉल आया। इससे पहले ही उसके पास ऑफर लेटर के साथ अपॉइंटमेंट लेटर भेजा गया था, जिसे देखकर वह झांसे में आ गया। उसे कहा गया कि कंपनी में अच्छी सैलरी है और आगे बढ़ने का अवसर है। ऐसे में वह ठग के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गया।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles