
कांग्रेस ने मोहन मरकाम एवँ भूपेश बघेल के उपस्थिति- में अंबेडकर चौक रायपुर मे धरना प्रदर्शन कर रैली के साथ पैदल मार्च राजभवन तक किया –
रायपुर / राजीव भवन रायपुर से ए दास जी साहू मीडिया प्रभारी , छ्त्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि , 16 जून को प्रातः 10.30 बजे प्रवर्तन निदेशलयब( ED ) के दुरुपयोग एवं ए आई सी सी मुख्यालय के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओँ एवं कार्यकर्ताओ के साथ हुई बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश मोहन मरकाम एवँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के उपस्थिति में राजधानी रायपुर के अम्बेडकर चौक पर धरना / प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से पैदल मार्च करते हुये राजभवन रायपुर पहुँच कर महामहिम के नाम ज्ञापन सौपा जायेगा। यह जानकारी छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री अमरजीत सिंह चांवला ने दी हैं , छत्तीसगढ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने पुरे प्रदेश भर के किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों व जिला पदाधिकारियों एवँ ब्लाक अध्यक्षो व सभी ब्लाक के पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अपील किया है। ताकि छ्त्तीसगढ़ किसान कांग्रेस का ताकत भी मोदी सरकार के दलालों को पता चल सके , जिसके इशारे में हमारे रास्ट्रीय नेता राहुल जी व सोनिया जी को ईडी के माध्यम से परेशान करवाया जा रहा है।