
वीटीपी रियलिटी ग्रुप पुणे द्वारा पैरामिलिट्री परिवारों के लिए बने रियायती दरों पर बने फ्लैट्स का रणबीर सिंह द्वारा उद्घाटन
ऐसा पहली बार जब तालेगांव, पुणे में वीटीपी रियलिटी ग्रुप द्वारा बनाए गए फ्लैट्स में पैरा मिलिट्री जवानों, रिटायर्ड कर्मियों, विरांगनाओं एवं शहीद परिवारों को विशेष छूट का प्रावधान किया गया।

विशेष रूप से इस दिल्ली से बुलाए गए महासचिव रणबीर सिंह द्वारा भाग्यस्तान हाउसिंग सोसाइटी अर्बन प्रोजेक्ट का रिबन काट कर उदघाटन किया। इस शुभ अवसर पर रिटायर्ड कमांडेंट जीके शाले की उपस्थिति विशेष सम्मान की बात रही।
महासचिव के कहे अनुसार यह सम्मान न केवल रनबीर का बल्कि समस्त 20 लाख अर्ध सैनिक बलों के जवानों व उनके परिवारों का है। वीटीपी रियलिटी ग्रुप द्वारा विशेष रूप शहीद परिवारों को रियायती दरों पर फ्लैट्स मुहैय्या कराना एक सम्मान की बात है उन जवानों के लिए जिंहोने राष्ट्र की आन बान शान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। महासचिव रणबीर सिंह द्वारा उम्मीद जताई कि इस तरहां के पैरामिलिट्री फोर्स के लिए रियायती दरों मे बने हाउसिंग प्रोजेक्ट दुसरे रियलिटी ग्रुप भी निकट भविष्य में शुरुआत करेंगे।

इस विशेष उदधाटन समारोह में प्रोजेक्ट डायरेक्टर, पूर्व सीआरपीएफ कमांडेंट जीके साले, दीपक ढोले बीड़, नाना साहब गवानी, सोपन देवकर, बीएच करनकोट सीआरपीएफ, विरांगना सविता करनकोट चीफ आर्टिटेक्ट, श्रीमती सोनी, गौतम अशोकराव गायकवाड सैकेट्री औरंगाबाद, अशोक सांगेवार अध्यक्ष एवं समस्त वीटीपी रियलिटी ग्रुप के सम्मानित सदस्यों के साथ सैकड़ों पुर्व अर्धसैनिकों के परिवारों ने उदघाटन समारोह में हिस्सा लिया।
रणबीर सिंह
महासचिव