Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
सहयोगी पत्रकार – किशोर कर(महासमुंद)
देश के नौनिहालों के बगैर पहली बार आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस का समारोह, जिले भर में मनाया गया आजादी का जश्न
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने महासमुंद मे ली परेड की सलामी
महासमुंद – महासमुंद जिले में आजादी की 74 वी वर्षगांठ शान के साथ मनाया गया। सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में तिरंगा ध्वज फहराया गया और तिरंगे को सलामी दी गई पहली बार जिले में स्कूली बच्चों के बगैर ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह महासमुद जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया जहां प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तिरंगा फहरा कर परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिस के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी और शहीदों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।

महासमुंद जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी दी जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। जबकि विधानसभा मुख्यालय सरायपाली में क्षेत्रीय विधायक ने ध्वजारोहण किया वहीं दूसरी ओर बसना में विधायक और वन विकास निगम के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया। आजादी की वर्षगांठ पर सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया पहली बार आजादी के मौके पर स्कूली बच्चों की गैरमौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए ।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कहीं पर भी ना तो स्कूली बच्चों के रैली निकाली गई ना ही स्कूलों में बच्चों को कार्यक्रम में बुलाया गया जिससे अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष आजादी की रौनक कुछ कम देखी गई । हालांकि बारिश के बीच सरकारी और अर्ध शासकीय कार्यालयों में तमाम कर्मचारी उपस्थित हुए। और शहीदों का स्मरण करते हुए तिरंगा ध्वज फहराया।
Fine way of telling, and nice post to obtain facts regarding my presentation focus, which i am going to present in institution of higher education.|